IPL 2020 Update: सुरेश रैना-लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह नहीं लेंगे आईपीएल 13 में भाग, ये खिलाड़ी भी नहीं होंगे शामिल, इन युवाओं को मिलेगा मौका, पढ़ें पूरी लिस्ट
सुरेश रैना, लसिथ मलिंगा और हरभजन सिंह (Photo Credits-IANS)

नई दिल्ली, 7 सितंबर. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) ने कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 (COVID-19) संकट के बीच क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि आईपीएल 2020 का आगाज होने जा रहा है. हालांकि कुछ खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस लिया है. सुरेश रैना (Suresh Raina), लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) , हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) सहित कई खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2020) में नहीं खेलने का फैसला किया हुआ है. आईपीएल का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. जिसके अनुसार पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. यूएई के तीन शहर- दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आईपीएल के सभी मैच खेले जाएंगे.

बता दें कि आईपीएल में जो खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं उसमें सुरेश रैना, हरभजन सिंह, जेसन रॉय, लसिथ मलिंगा, केन रिचर्डसन का समावेश है. ऐसे में क्रिकेटप्रेमी ये जानना चाहते हैं कि इन खिलाड़ियों की जगह किन्हें टीम की तरफ से मौका दिया जाएगा. इसी के चलते हम आपको बताना चाहते हैं कि आखिर किस खिलाड़ी के जगह किसे टीम में शामिल किया गया है. यह भी पढ़ें-IPL 2020 Update: बीसीसीआई ने आईपीएल 13 को लेकर साझा की जानकारी, देखें पूरी डिटेल्स

सुरेश रैना-

वहीं सुरेश रैना की अगर बात करें तो वे चेन्नई सुपर किंग्स के उपकप्तान है. साथ ही बल्लेबाजी में एक अहम कड़ी हैं. हालांकि रैना के कुछ मैचों को छोड़कर अन्य में शामिल होने की अटकलें है. अगर उनके रिप्लेसमेंट की बात करें तो सीएसके ने अभी तक किसी नाम की घोषणा नहीं की है. इसलिए हो सकता है आने वाले समय में वे टीम के किसी बेहतरीन खिलाड़ी को उपकप्तान की कमान दे सकती है.

हरभजन सिंह-

हरभजन सिंह ने भी पारिवार कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस लिया है. वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी में एक अहम रोल अदा करते हौं. ऐसे में उनकी जगह टीम में गेंदबाज के तौर पर पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिचेल सैंटनर को मौका दिया जा सकता है.

जेसन रॉय-

इंग्लैंड के बलेबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. लेकिन रॉय ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है. दरअसल वे पाकिस्तान के साथ खेली गई सीरिज के दौरान चोटिल हो गए थे. साथ ही इनके रिप्लेसमेंट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियल सैम्स को मौका दिया गया है.

लसिथ मलिंगा-

मुंबई इंडियंस की जीत में 37 वर्षीय लसिथ मलिंगा का अहम रोल होता है. लेकिन इस बार के सीजन से उन्होंने अपना नाम वापस लिया है. ऐसे में उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पैंटिंसन को टीम में जगह दी गई है.

केन रिचर्डसन-

ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को आरसीबी ने चार करोड़ रुपये में खरीदा है. दरअसल गेंदबाज केन रिचर्ड्सन ने अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते वे अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं इसलिए उन्होंने आईपीएल से अपना नाम वापस लिया है. विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई के लेग स्पिनर एडम जम्पा को टीम में शामिल किया है.