DC vs RR IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये दिया 162 रनों का लक्ष्य
एल-13 के मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा है. दिल्ली के लिए शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जमाए. धवन ने 33 गेंदों पर 57 रन बनाए।
दुबई: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने बुधवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेले जा रहे आईपीएल-13 (IPL) के मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा है. दिल्ली के लिए शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जमाए. धवन ने 33 गेंदों पर 57 रन बनाए.अय्यर ने 43 गेंदों पर 53 रन बनाए. धवन की पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल रहे जबकि अय्यर ने तीन चौके और दो छक्के मारे.
राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिए। जयदेव उनादकट ने दो विकेट लिए. यह भी पढ़े: DC vs RR, IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स में होगी रोमांचक जंग, कप्तान स्टीव स्मिथ पिछली हार का ले सकते हैं बदला
ANI Tweet:
टीमें:
राजस्थान रॉयल्स : बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी.
दिल्ली कैपिटल : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशपांडे, कैगिसो रबादा, एनरिक नॉर्टजे.