Indian Premier League 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम नए नाम और लोगो के साथ मैदान में उतर सकती है. जी हां बीते बुधवार को आरसीबी (RCB) ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर अपना नाम चेंज कर लिया है. इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर भी आरसीबी का नाम बदल दिया गया है. खबरों के अनुसार आरसीबी का नया नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु किया जा सकता है. बता दें कि बेंगलुरु शहर का पुराना नाम बैंगलोर है. साल 2006 में इसका नाम बदलते हुए बेंगलुरु किया गया था.
बात करें आरसीबी के बारे में तो टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी हर सीजन में रहे हैं, लेकिन फिर भी यह टीम एक बार भी आईपीएल (IPL) का खिताब अपने नाम करने में नाकामयाब रही है. वहीं आरसीबी के इस फैसले के बाद टीम के कप्तान एवं मौजूदा समय में भारतीय टीम के भी कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'पोस्ट हटा ली गईं और इसके बारे में कप्तान को कोई जानकारी नहीं दी गई. आरसीबी, यदि आपको किसी प्रकार की मदद की जरूरत है, तो मुझे बताएं.'
B R A C E Y O U R S E L V E S.
14th February, remember the date. pic.twitter.com/OFQAFxDgFm
— Royal Challengers (@RCBTweets) February 13, 2020
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 3rd ODI Match 2020: हार से निराश विराट कोहली ने कहा- मैदान पर हम अपनी काबिलियत साबित नहीं कर सके
कप्तान विराट कोहली के अलावा आरसीबी के मुख्य लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी ट्विटर पर ट्वीट करते हुए हैरानी जताई है. चहल ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'अरे आरसीबी, यह क्या गुगली है? आपकी प्रोफाइल फोटो और इंस्टाग्राम पोस्ट कहां गईं?' बता दें कि आरसीबी द्वारा किया जा रहा यह बड़ा बदलाव पूर्ण रूप से 14 फरवरी तक सबके सामने आ सकता है.