IPL 2019- आईपीएल शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. सभी खिलाड़ी यानी युवा खिलाड़ी हो या अनुभवी खिलाड़ी सब अब बस खेलने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन हां अलग अलग अलग खिलाड़ियों के लिए आईपीएल के अलग अलग मायने हैं. युवा खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर आगे का रास्ता आसन करना चाहेंगे तो अनुभवी खिलाड़ी मतलब जिसकी वर्ल्ड कप में जगह पक्की हैं वो आईपीएल को एक अभ्यास मैच की तरह लेंगे. इस साल सबसे महंगे खिलाड़ी तमिलनाडु के वरूण चक्रवर्ती रहे, जिन्हें इस आईपीएल में 8.4 करोड़ में खरीदा गया, जबकि सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी सैम करन रहे, जो 7.2 करोड़ रुपये में खरीदे गए.
आईपीएल को एक ऐसा मंच माना जाता है जहां नए हो या पुराने, सभी खिलाड़ियों को अपना प्रतिभा दिखाने का भरपुर मौका मिलता हैं. यहां कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो अच्छा प्रदर्शन करने वाबजूद टीम में जगह पाने में या फिर खेलने में नाक़ाम रहे हैं.
1 उन्मुक्त चंद
उन्मुक्त चंद को विराट कोहली के बाद अगली बड़ी सनसनी माना गया जब उन्होंने 2012 में विश्व कप जीत के लिए अंडर-19 टीम का नेतृत्व किया. उन्होंने 2011 में दिल्ली के लिए खेलते हुए आईपीएल में पदार्पण किया, लेकिन वह उस सीजन में सिर्फ 2 मैचों में टीम का हिस्सा थे. यह सिलसिला अगले संस्करणों में जारी रहा जहां उन्होंने अपनी टीम के लिए केवल कुछ ही मैच खेले. उन्हें 7 वें संस्करण के लिए राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा, लेकिन चोट के कारण मैच नहीं खेल पाए. 2015 के सीज़न में, उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन इस दौरान भी अधिकांश टूर्नामेंट उन्होंने बेंच पर ही बिताया. 2018 की नीलामी में, उन्हें खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रहे, जो कि इस प्रतिभाशाली दिल्ली के बल्लेबाज के लिए एक बड़ी निराशा थी.
2 मनविंदर बिस्ला
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 में आईपीएल का खिताब जीता और फाइनल में मनविंदर बिस्ला के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता. गोवा के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 48 गेंदों में 89 रन बनाकर अपनी टीम को आईपीएल का पहला खिताब दिलाया. शुरू में, वह डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे जिन्होंने 2009 में खिताब जीता था. बिस्ला 2010 में किंग्स इलेवन पंजाब में चले गए जहां उन्होंने अपना पहला मैच खेला. उन्होंने 10 मैचों में 200 से अधिक रन बनाकर अपने टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उसके बाद 2011 में केकेआर के लिए उनकी नीलामी हुई जहां उन्होंने जैक्स कैलिस के साथ सलामी बल्लेबाजी की. साल 2011 और 2012 में बिस्ला केवल 12 मैचों में टीम का हिस्सा थे। फिर उन्हें 2015 के संस्करण के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक वैकल्पिक विकेटकीपर के रूप में खरीदा। वह तब से आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं.
3 धवल कुलकर्णी
आईपीएल में धवल कुलकर्णी ने कई टीमों के लिए अच्छी गेंदबाजी कर अपना बहुमूल्य योगदान दिए है. उन्हें 2009 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में जगह दी गयी लेकिन प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था मगर तब तक उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में अपनी पहचान बना ली थी. मुंबई इंडियंस छोड़ने के बाद, वह 2014 और 2015 सीज़न के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे, जहां उनका फॉर्म अच्छा नहीं रहा. आईपीएल के 9वें संस्करण में उन्होंने गुजरात लायंस की ओर से 18 विकेट लिए. इस बार धवल फिर से राजस्थान की टीम के लिए खेल रहे हैं. लेकिन हां उन्हें उपयुक्त अवसर नहीं मिल पाए मगर वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं.