Inventurus Knowledge Solutions: 2498 करोड़ के IPO की स्टॉक मार्केट में धमाकेदार एंट्री, खुलते ही दिया इतना मुनाफा
Inventurus Knowledge Solutions Share Price

Inventurus Knowledge Solutions IPO Listing : इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड आईपीओ की लिस्टिंग आज 19 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर हुई. घरेलू बाजार में स्वास्थ्य़ देखभाल से जुड़ी सेवाएं देने वाली कंपनी के शेयरों ने मजबूत शुरुआत की. यह एनएसई पर 1,900 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो 1,329 रुपये के निर्गम मूल्य से 43 प्रतिशत अधिक है. जबकि बीएसई पर यह आईपीओ 39.65 फीसदी मुनाफे के साथ 1,856 रुपये पर खुला.

इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस आईपीओ को 52.68 गुना अभिदान मिला था. करीब 2,498 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,03,66,780 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 54,60,95,396 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं. इसमें पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 80.64 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 23.25 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 14.56 गुना अभिदान मिला.

इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड ने निर्गम खुलने के पहले एंकर (बड़े) निवेशकों से 1,120 करोड़ रुपये जुटाए थे. इस निर्गम के लिए 1,265-1,329 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था.

बता दें कि कंपनी के आईपीओ में नए शेयर शामिल नहीं हैं और यह प्रवर्तकों और व्यक्तिगत शेयरधारकों की तरफ से 1.88 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है.

यह भी पढ़े-20 दिसंबर को खुलेगा Senores Pharma IPO, जानें- प्राइस बैंड, GMP से लॉट साइज तक हर जरूरी डिटेल

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.