Rahul Gandhi Pushed BJP MP? संसद के बाहर राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद को दिया धक्का! घायल प्रताप सारंगी ने लगाया आरोप

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद प्रताप सारंगी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के धक्के से वह चोटिल हो गए. सारंगी का दावा है कि वह संसद की सीढ़ियों पर खड़े थे, तभी राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वह सांसद उनके ऊपर गिर पड़े, जिसके कारण वह गिर गए और चोटिल हो गए.

प्रताप सारंगी के आरोपों पर राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. राहुल ने कहा, "हां, मैंने धक्का दिया था, लेकिन इससे कुछ नहीं होता. मैं संसद के भीतर जाना चाहता था, और यह मेरा अधिकार है. मुझे संसद में जाने से रोका गया था, बीजेपी के सांसदों द्वारा धक्का-मुक्की की जा रही थी." राहुल ने यह भी कहा कि संसद का एंट्रेंस बीजेपी सांसदों द्वारा रोका जा रहा था, और वे लगातार उन्हें धक्का दे रहे थे और धमकियां दे रहे थे.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

राहुल गांधी के बयान के बीच, कांग्रेस आज इंडिया ब्लॉक प्रोटेस्ट मार्च का आयोजन कर रही है. यह मार्च राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में हो रहा है. कांग्रेस पार्टी अमित शाह के बयान को आंबेडकर का अपमान मानती है और उनके इस्तीफे और माफी की मांग कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि शाह के शब्दों को तोड़ा-मोड़ा नहीं गया है और उनका अपराध अक्षम्य है. कांग्रेस के सांसद नीले कपड़े पहनकर आंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वार तक मार्च कर रहे हैं. इस दौरान, कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि वे धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और उनकी मांगों पर अमल होने तक उनका विरोध जारी रहेगा.