![शादी में पहुंचे मेहमानों ने लिया मुंबई बनाम चेन्नई मैच का बड़े स्क्रीन पर लाइव आनंद, दूल्हा-दुल्हन को किया नजरअंदाज, देखें वीडियो शादी में पहुंचे मेहमानों ने लिया मुंबई बनाम चेन्नई मैच का बड़े स्क्रीन पर लाइव आनंद, दूल्हा-दुल्हन को किया नजरअंदाज, देखें वीडियो](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/05/MI-784x441-380x214.jpg)
भिवंडी. मुंबई इंडियंस (MI) ने रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आखिरी ओवर में बाजी पलट एक रन से हरा आईपीएल के 12वें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया. दूसरी तरफ मुंबई के शादी समारोह में क्रिकेट मैच देखने के लिए बड़ा स्क्रीन लगाया गया था. इस दौरान शादी में पहुंचे मेहमान मैच का लाइव आनंद लेते हुए दिखाई दिए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि शादी में मौजूद मेहमान मैच देखने में इतने व्यस्त है कि दूल्हा-दुल्हन को नजरअंदाज कर रहे है.
ज्ञात हो कि चेन्नई के गेंदबाजों ने मुंबई (Mumbai Indians) को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 149 रनों पर रोक दिया था. चेन्नई (CSK) के लिए आखिरी ओवर तक सब सही जा रहा था लेकिन शेन वाटसन (80) के रन आउट होने से बाजी पलट गई. यह भी पढ़े-IPL 2019: रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 1 रन से मात देते हुए खिताब पर जमाया कब्जा
नीचे क्लिक कर देखें शादी का वायरल वीडियो-
बता दें कि आखिरी गेंद पर चेन्नई (CSK) को जीत के लिए दो रन चाहिए थे. लसिथ मलिंगा ने इसी गेंद पर शार्दूल ठाकुर को पगबाधा आउट करा मुंबई के खाते में चौथा आईपीएल (IPL 2019) खिताब डाला. चेन्नई की टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी.