नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम सोमवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 12वीं इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआती मुकाबले में आमने सामने होंगी तो उसके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की निगाहें क्रिकेट में शानदार वापसी पर लगी होगी. वहीं रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई वाली पंजाब की टीम अपने सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) और लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) पर निर्भर होगी कि ये उसे आक्रामक शुरूआत दिलाये. कप्तान अश्विन (R Ashwin) यह साबित करने के लिए बेताब होंगे कि वह इस प्रारूप में भी अंतर पैदा कर सकते हैं. मोहम्मद शमी, एंड्रयू टाई और मुजीबुर रहमान की मौजूदगी से पंजाब (Punjab) की गेंदबाजी मजबूत दिखती है.
राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 का चौथा मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं. साथ ही आईपीएल के मैचों की हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच IPL मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा.
इस प्रकार हैं टीमें (संभावित)-
पंजाब: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।
राजस्थान: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविन्स्टोन, शुभम रजने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियाण पराग।