नई दिल्ली. आईपीएल के 26वें मैच में ईडन गार्डन्स पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच में कोलकाता (KKR) की तरफ से ओपनिंग करने आए शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 39 गेंद पर 65 रन बनाए. कीमो पॉल की गेंद पर अक्षर पटेल ने उनका कैच लिया था. आंद्रे रसेल 21 गेंद पर 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
दोनों टीमें इस सीजन में जब पहली बार फिरोजशाह कोटला मैदान पर आमने-सामने हुई थीं तो दिल्ली (DC) ने सुपर ओवर में कोलकाता (KKR) को हराया था. कोलकाता (KKR) की टीम में लॉकी फर्ग्यूसन, जो डेनली और कार्लोस ब्रैथवेट की वापसी हुई है जबकि सुनील नरेन, हैरी गर्नी और क्रिस लिन को बाहर बिठाया गया है. यह भी पढ़े-आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
Our key performer for the @KKRiders is opener @RealShubmanGill for his knock of 65 off 39 deliveries 👌👌 pic.twitter.com/yngBazzKBP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2019
कोलकाता (KKR) जहां प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर काबिज है वहीं दिल्ली छठवें पायदान पर. दोनों के बीच मौजूदा सीजन की यह दूसरी भिड़त है.
Innings Break!
A quick fire 45 from @Russell12A and a well compiled 65 from @RealShubmanGill help @KKRiders post a total of 178/7 on board https://t.co/ShBwry6ksx #KKRvDC pic.twitter.com/aRAidUbAmh
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2019
ये हैं इस मैच की दोनों टीमें
कोलकाता नाइट राइडर्सः दिनेश कार्तिक (कप्तान), जो डेनली, रॉबिन उथप्पा, कार्लोस ब्रेथवेट, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, लॉकी फर्ग्यूसन और प्रसिद्ध कृष्णा.
दिल्ली कैपिटल्सः श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, रिषभ पंत, कॉलिन इनग्रम, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, राहुल तेवतिया, कगीसो रबाडा और इशांत शर्मा.