नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आईपीएल 2019 का 26वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इस मैच का टॉस दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाये हैं. इस मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सुपरमैन की तरह हवा में उड़ते हुए एक शानदार कैच पकड़ा.बताना चाहते है कि केकेआर की पारी का 9वां ओवर रबाडा लेकर आ रहे थे. उनके इस ओवर की चौथी गेंद पर स्ट्राइक में रॉबिन उथप्पा थे.
रबाडा ने यह चौथी गेंद केकेआर के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को बाउंसर डाली, इस गेंद की दिशा लेग स्टंप की ओर थी. उथप्पा इस गेंद पर विकेट के पीछे की तरफ एक बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन उनकी टाइमिंग सही नहीं रही और उनके बल्ले में लगते हुए गेंद पीछे की तरह चली गई. यह भी पढ़े-आईपीएल: कोलकाता ने दिल्ली को जीत के लिए दिया 179 रन का लक्ष्य, गिल का अर्धशतक, रसेल ने 45 रन बनाए
— Aditya Chauhan (@aditya_chauhan5) April 12, 2019
इस दौरान देखने से लग रहा था कि गेंद बाउंड्री की तरफ जाएगी, लेकिन तभी सुपरमैन की तरह हवा में उड़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कैच लपक लिया और अपनी टीम को रॉबिन उथप्पा का विकेट दिला दिया.
बता दें कि विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इस शानदार कैच के कारण रॉबिन उथप्पा अपनी पारी में 30 गेंदों पर मात्र 28 रन ही बना पाये. पंत (Rishabh Pant) के इस कैच की जमकर तारीफ हो रही है. साथ ही बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहे है.