IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 25वें मुकाबले में गुरुवार को पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हराकर इस सीजन की 6वीं सफलता प्राप्त कर ली है. इसी के साथ ही चेन्नई की टीम अब अंकतालिका में 12 अंको के साथ इस मुकाबले में टॉप पर पहुंच गई है.
इसी बीच कल के मैच में चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर अंपायर उल्हास गांधे ने बेन स्टोक्स की बीमर गेंद को नो बॉल दिया लेकिन बाद में वो इससे मुकर गए. इसके बाद जडेजा अंपायर से बात करने लगे और एम एस धोनी अपने डगआउट से मैदान में घुस आए. उन्होंने दोनों अंपायरों से बहस भी की. लेकिन अंपायर अपने फैसले पर कायम रहे और चेन्नई को नो बॉल नहीं मिली.
Save this video clip for ages to come, cuz after the discovery of black hole this week, this is an another rarest of rare picture in the history of mankind- "THE ANGRY DHONI"!!!#RRvCSK pic.twitter.com/mEIi65jAVb
— Shashank Sneham 🇮🇳 (@shashank_sneham) April 11, 2019
बता दें कि गुरुवार को धोनी सेना ने इस मैच को चार से जीत लिया लेकिन धोनी पर उनके व्यवहार के लिए सजा के तौर पर जुर्माना लगाया गया है. धोनी को उनकी मैच का फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा जुर्माने के तौर पर देना होगा.
यह भी पढ़ें- IPL 2019: महेंद्र सिंह धोनी की प्रशंसा में ड्वेन ब्रावो ने गाए उनके गुणगान, कहा- धोनी के समर्थक हर जगह हैं
धोनी के इस व्यवहार को आईपीएल के कोट ऑफ कंडक्ट के खिलाफ माना गया है. धोनी ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 2 के ऑफेंस 2.20 का उल्लंघन किया है जिसके लिए उन पर यह जुर्माना लगाया गया है और उन्होंने इसे मान भी लिया है.