IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 46वें मुकाबले में आज दिल्ली (Delhi) के फिरोजशाह कोटला मैदान (Feroz Shah Kotla Ground) में मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 16 रन से हराते हुए इस सीजन की अपनी आठवीं सफलता प्राप्त कर ली है. इसी के साथ ही दिल्ली के अब 12 मैचों में 16 पॉइंट्स हो गए हैं.
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 188 रन के लक्ष्य के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी. मेहमान टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली. पार्थिव के अलावा विराट कोहली ने 23, अब्राहम डिविलियर्स ने 17, हेनरिक क्लासेन ने 03, शिवम दूबे ने 24, गुरकीरत सिंह ने 27, मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 32, वाशिंगटन सुंदर ने 01, और उमेश यादव ने नाबाद 0 रन की पारी खेली.
मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए आज अमित मिश्रा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में 29 रन खर्च करते हुए दो विकेट लिए. मिश्रा के अलावा कगिसो रबाडा ने भी दो विकेट लिए. इन दोनों गेदबाजों के अलावा अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा और शेरफेन रदरफोर्ड ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए.