IPL 1000th Match: आईपीएल के 1000वें मैच में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी कांटे टक्कर, इस ऐतिहासिक मुकाबले से पहले जानें दिलचस्प बातें
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

1000th Match In IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इतिहास में आज यानी 30 अप्रैल को 1000वां मुकाबला खेला जाएगा. इस खास मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच कांटे की टक्कर होगी. ये ऐतिहासिक मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. यह आईपीएल (IPL) का 16वां सीज़न खेला जा रहा है. इस सीज़न अब तक राजस्थान रॉयल्स अपने 8 में से 5 मुकाबले जीते हैं. वहीं, मुबंई इंडियंस 7 में से 3 मैच जीत चुकी है.

साल 2008 में शुरु हुआ था आईपीएल

बता दें कि आईपीएल की शुरुआत साल = 2008 में हुई थी. आईपीएल का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉययल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था. इससे पहले साल 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था. इसके लगभग 7 महीनों बाद आईपीएल की शुरुआत हुई थी. यह टी20 क्रिकेट का शुरुआती दौर था, आईपीएल ने आकर टी20 क्रिकेट को अलग ही रूप दिया था. MI vs RR, IPL 2023 Match 42 Stats And Record Preview: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

1000वें मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी ये खास टीमें

आईपीएल इतिहास के इस खास मुकाबले के लिएं मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. मुंबई अब तक आईपीएल इतिहास की सबसे ज्यादा सफल टीम है. मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 15, 17, 19 और 2020 में कुल पांच बार आईपीएल के ख़िताब पर कब्ज़ा कर चुकी है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले सीज़न में चैंपियन बनी थी.

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का हेड टू हेड

आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 15 और राजस्थान रॉयल्स ने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. दोनों टीमों के बीच पहला मैच आईपीएल साल 2008 में खेला गया था, जिसमें मुंबई इंडियंस ने शानदार जीत हासिल की थी. इस सीज़न दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी.

 

आईपीएल के बाद अब दुनिया भर में कई टी20 लीग खेले जा रहे हैं. अलग-अलग देश आईपीएल के जैसे ही टी20 लीग का आयोजन करवाते हैं. अब तक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइंटस की टीमें चैंपियन बन चुकी हैं.