India’s Tour of South Africa 2023-24 Full Schedule: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का हुआ एलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे हाईवोल्टेज मुकाबले
टीम इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

इस साल के आखिर में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी, जहां पर टीम को क्रिकेट के तीनों ही फॉरमेट में सीरीज खेलनी है. इस दौरे को लेकर बीसीसीआई की तरफ से पूरे शेड्यूल का एलान कर दिया गया है. इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ होगी. इसके बाद 3 वनडे मैच की और फिर अंतिम में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे वर्ल्ड कप के ठीक बाद साउथ अफ्रीका के दौरे पर भारत की टीम रवाना हो जाएगी. टीम को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को डरबन में जबकि 12 दिसंबर को क्यूबेरा में खेलेगी. सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं, वनडे सीरीज की शुरूआत 17 दिसंबर से होगा जिसमें पहला मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 19 दिसंबर को क्यूबेरा में वहीं सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला 21 दिसंबर को पर्ल के मैदान पर खेला जाएगा.