Indian-W vs South Africa-W: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के कल से खेला जाएगा वनडे सीरीज का पहला मुकाबला, जानें कब, कहां और कितने बजे से खेले जाएंगे मैच; यहां देखें पूरा शेड्यूल
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

Indian Women Team vs South Africa Women Team: इस साल सितंबर-अक्टूबर में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women's T20 World Cup 2024) बांग्लादेश (Bangladesh) की धरती पर खेला जाएगा. इससे पहले ही भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) और साउथ अफ्रीका महिला टीम (South African Women's Team) के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज (Test, ODI And T20 International Series) खेली जाएगी. साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आई है. इस दौरे की शुरुआत कल यानी 16 जून से होने जा रही है. टीम इंडिया इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर वनडे और टी20 सीरीज हार गई थी, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए हाल ही में बांग्लादेश को उसके घरेलू मैदान पर टी20 सीरीज में 5-0 से शिकस्त दी. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया इस लय को बरकरार रखना चहेगी. IND W vs SA W 2024 Schedule: दक्षिण अफ्रीका महिला के खिलाफ ऑल फॉर्मेट सीरीज के लिए टीम इंडिया की शेड्यूल की घोषणा, जानें कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला

16 जून से सीरीज का आगाज

भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच तीनों वनडे मुकाबले बेंगलुरू में खेले जाएंगे. वहीं, टेस्ट और टी20 सीरीज के सभी मुकाबले चेन्नई में होंगे. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2022-2025 का हिस्सा हैं.

दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला 16 जून को खेला जाएगा. वहीं, दूसरा वनडे मैच 19 जून को और तीसरा वनडे मैच 23 जून को खेला जाएगा. सभी वनडे मैच दोपहर 1.30 से शुरू होंगे. इसके बाद 28 जून से एक जुलाई तक इकलौता टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं, टी20 इंटरनेशनल मुकाबले शाम सात बजे से खेले जाएंगे.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल

वनडे सीरीज

16 जून: पहला वनडे (बेंगलुरू दोपहर 1:30 बजे)

19 जून: दूसरा वनडे (बेंगलुरू दोपहर 1:30 बजे)

23 जून: तीसरा वनडे (बेंगलुरू दोपहर 1:30 बजे)

एक टेस्ट मैच

28 जून से एक जुलाई: टेस्ट मैच, चेन्नई

टी20 सीरीज

पांच जुलाई: पहला टी20 (चेन्नई शाम 7 बजे से)

सात जुलाई: दूसरा टी20 (चेन्नई शाम 7 बजे से)

नौ जुलाई: तीसरा टी20 (चेन्नई शाम 7 बजे से)

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया दमदार प्रदर्शन करने के लिए मैदान पर उतरेगी. लंबे समय में टीम इंडिया में वापसी कर रही प्रिया पुनिया अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. प्रिया पुनिया की करीब एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है. प्रिया पुनिया ने अपना आखिरी वनडे मैच 19 जुलाई 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

टीम इंडिया का स्क्वॉड

वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव, आशा सोभना, श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया.

टेस्ट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पुनिया.

टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स , सजना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी.