IPL 2021: सुरेश रैना के इस बड़े रिकॉर्ड पर Shikhar Dhawan का कब्जा, विराट कोहली भी रडार पर
शिखर धवन (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 30 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का 25वां मुकाबला बीते गुरुवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली ने कोलकाता को सात विकेट से शिकस्त दी. मैच के दौरान डीसी के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक खास कीर्तिमान बनाया. दरअसल धवन भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद अब आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

विराट कोहली ने आईपीएल में 198 मैच खेलते हुए 190 पारियों में 38.0 की एवरेज से 6041 रन बनाए हैं. वहीं कोहली के बाद अब धवन के नाम इस लीग में 183 मैच खेलते हुए 182 पारियों में 34.9 की एवरेज से 5508 रन हो गए हैं. धवन ने बीते कल आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) को पीछे छोड़ा है. रैना के नाम आईपीएल में 199 मैच खेलते हुए 194 पारियों में 33.3 की एवरेज से फिलहाल 5489 रन दर्ज है.

यह भी पढ़ें- PBKS vs RCB 26th IPL Match 2021: विराट कोहली ने जीता टॉस, पंजाब करेगी पहले बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

बात करें शिखर धवन के अबतक के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 183 मैच खेलते हुए 182 पारियों में 34.9 की एवरेज से 5508 रन बनाए हैं. धवन के नाम आईपीएल में दो शतक और 43 अर्धशतक दर्ज है. धवन का इस लीग में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 106 रन है. धवन का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 127.1 का है.