नई दिल्ली, 29 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) पर कोरोना महामारी (Coronavirus Disease) का ग्रहण लगना शुरू हो गया है. देश में दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से कई विदेशी खिलाड़ी बीच सत्र में ही लीग को छोडकर स्वदेश लौट रहे हैं. इंडिया में कोरोना के बढ़ते मार को देखते हुए कई देश भारतीय हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. ऐसे में बहुत सारे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी इस बात से चिंतित होकर टूर्नामेंट से वापस स्वदेश लौट रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के वापस लौटने से कई टीमों को खासा नुकसान उठाना पड़ सकता हैं. इनमें से ये तीन प्रमुख टीम इस प्रकार है-
रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore):
बैंगलौर की टीम ने आईपीएल 2021 के लिए कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया है. इसमें दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल सहित डेनियल क्रिश्चियन, एडम जम्पा, केन रिचर्डसन और डेनियल सैम्स का नाम शामिल है. आईपीएल 2021 में बैंगलौर के लिए कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और टीम पहली बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाने की रेस में आगे चल रही है. ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बीच टूर्नामेंट में वापस जाते हैं तो आरसीबी के लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा.
यह भी पढ़ें- IPL: इन 3 खिलाड़ियों ने आईपीएल में लगाए हैं 500 चौके और 200 छक्के
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad):
इस लिस्ट में दूसरा नाम सनराइजर्स हैदराबाद का आता है. हैदराबाद की कमान दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) के हाथों में है. वॉर्नर कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. ऐसे में अगर वह बीच सत्र में हैदराबाद का साथ छोड़ते हैं तो टीम के लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals):
दिल्ली की टीम पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. टीम के इस उम्दा प्रदर्शन में ऑस्ट्रेलियाई कोच रिकी पोंटिंग और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का महत्वपूर्ण योगदान है. इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने इस साल दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वापस अपने देश जाते हैं तो दिल्ली की टीम को काफी नुकसान झेलना होगा.
बात करें आईपीएल 2021 में बैंगलौर, हैदराबाद और दिल्ली के प्रदर्शन के बारे में तो मौजूदा समय में बैंगलौर की टीम अपने छह मुकाबलों के बाद एक हार एवं पांच जीत के साथ 10 अंक (+0.089) लेकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर स्थित है. वहीं हैदराबाद की टीम आठवें एवं दिल्ली की टीम तीसरे स्थान पर काबिज है.