इंग्लैंड में बढ़ती गर्मी से परेशान भारतीय खिलाडियों ने लिया ये बड़ा फैसला
अभ्यास मैच (photo credit-facebook)

चेल्मसफोर्ड :  इंग्लैंड में बढ़ती गर्मी के कारण भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बुधवार को एसेक्स के साथ होने वाले चार दिवसीय अभ्यास मैच को तीन दिन का कर दिया है. पहला यह मैच चार दिन का होना था, लेकिन भारत ने एसेक्स काउंटी के साथ बात कर इसे तीन दिन का करवा दिया.

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड में पड़ रही गर्मी इसका प्रमुख कारण है. मौसम विभाग के मुताबिक मैच के शुरुआती दिन 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने के आसार हैं. इसी वजह से भारतीय टीम प्रबंधन ने तीन दिन का मैच कराने की बात की थी जिस पर एसेक्स की टीम राजी हो गई.

एसेक्स ने मैच के टिकट चार दिवसीय मैच के हिसाब से बेचे थे. उन्होंने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि जिन्होंने चौथे दिन के लिए टिकट खरीदे थे उनकी रकम रिफंड की जाएगी.

काउंटी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, "एसेक्स क्रिकेट और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई प्रबंधन की तीन दिन का मैच खेलने की दरख्वास्त को मान लिया है. जिन लोगों ने चौथे दिन के टिकट खरीदे थे उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे."