Team India New ODI Jersey Unveiled! वनडे में नई लूक में दिखेंगी भारतीय क्रिकेट टीम, हरमनप्रीत कौर और जय शाह ने किया नई एडिडास किट का अनावरण, देखें वीडियो

Team India New ODI Jersey Unveiled! भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) की वनडे में नई जर्सी होगी, जिसका अनावरण शुक्रवार, 29 नवंबर को किया गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी का अनावरण किया. इस नई जर्सी के कंधे पर तिरंगा पैटर्न है. साथ ही एडिडास की ट्रेडमार्क धारियाँ भी हैं. हरमनप्रीत कौर ने इस बात पर उत्साह व्यक्त किया कि भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम इसे पहनने वाली पहली खिलाड़ी होगी. भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के बाद ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी और 50 ओवर के प्रारूप में उनका अगला मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा.

भारतीय क्रिकेट टीम की नई वनडे जर्सी का अनावरण(India Cricket Team's New ODI Jersey Unveiled)