मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जाएगा. पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 0-1 से पीछे चल रही है.
टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. इस मुकाबले में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से खेलने उतरेंगी. England Playing 11 For 2nd Test 2024: शोएब बशीर ने चोटिल जैक लीच की जगह ली, दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 घोषित
भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज कप्तानों ने की है. इन धुरंधर खिलाड़ियों की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई बड़े मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं.
टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है.
एमएस धोनी: टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के मामले में एमएस धोनी दूसरे नंबर पर हैं. एमएस धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है.
सौरव गांगुली: पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के मामले में तीसरे पायदान पर हैं. सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई की है.
मोहम्मद अजहरुद्दीन: टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 47 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आए है.
सुनील गावस्कर: टीम इंडिया के लिए सुनील गावस्कर 47 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. सुनील गावस्कर की कप्तानी में टीम इंडिया को 9 मैचों में जीत मिली हैं, जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 30 मैच ड्रॉ रहे हैं.