Indian Bowlers With Most Test Wickets In Calendar Year: एक कैलेंडर वर्ष में इन भारतीय गेंदबाजों ने मचाया तांडव, चटकाए सबसे ज्यादा विकेट; यहां देखें पूरी लिस्ट

मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए. इस तरह से मैच में जसप्रीत बुमराह ने कुल 9 विकेट अपने नाम किए. इस बीच चलिए एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानते हैं.

Team India (Photo: BCCI)

India National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला गया. चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. Team India Test Stats In 2024: इस साल टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन, यहां देखें भारतीय टीम के आंकड़ों पर एक नजर

इस साल टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन मिलाजुला रहा. इस साल टीम इंडिया ने करीब 17 साल बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हरा दिया. दरअसल टीम इंडिया को अपनी घरेलू सरजमीं पर करीबन 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा. फिलहाल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 2-1 से पीछे चल रही है.

मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए. इस तरह से मैच में जसप्रीत बुमराह ने कुल 9 विकेट अपने नाम किए. इस बीच चलिए एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानते हैं.

कपिल देव (75 विकेट, 1983): टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने 1983 में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत एक कैलेंडर वर्ष में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. कपिल देव ने महज 25 पारियों में 23.18 की उम्दा औसत के साथ 75 टेस्ट विकेट लिए थे. कपिल देव 5 पारियों में 5 विकेट हॉल भी ले चुके थे. पारी में कपिल देव का सबसे शानदार प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ आया, जहां कपिल देव ने सिर्फ 83 रन देकर 9 विकेट लिए थे.

कपिल देव (74 विकेट, 1979): कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर का आगाज 1978 में किया और अगले ही साल अपनी गेंदबाजी से वर्ल्ड क्रिकेट को हैरत में डाल दिया था. कपिल देव ने 1979 में सिर्फ 29 पारियों में 22.95 की औसत के साथ 74 टेस्ट विकेट लिए थे. उस बीच कपिल देव ने 5 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे. साल 1979 में कपिल देव का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कानपुर में पाकिस्तान के खिलाफ रहा था. जहां कपिल देव ने महज 63 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

अनिल कुंबले (74 विकेट, 2004): टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने साल 2004 में सिर्फ 23 पारियों में 74 टेस्ट विकेट लिए थे. अनिल कुंबले ने साल का अंत 24.83 के प्रभावशाली औसत के साथ किया था. तब अनिल कुंबले का सबसे यादगार प्रदर्शन सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था, जहां अनिल कुंबले ने 141 रन देकर 8 विकेट लिए थे. अनिल कुंबले ने साल 2004 में 6 बार 5 विकेट हॉल लिए थे. अपने टेस्ट करियर में अनिल कुंबले ने 619 विकेट लिए थे.

आर अश्विन (72 विकेट, 2016): इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन चौथे पायदान पर हैं. आर अश्विन ने साल 2016 में महज 23 पारियों में 23.9 की औसत के साथ 72 टेस्ट विकेट लिए थे. उस दौरान आर अश्विन ने 8 बार 5 विकेट हॉल लिए थे. साल 2016 में आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ रहा, जहां आर अश्विन ने सिर्फ 59 रन देकर 7 विकेट लिए और भारत को शानदार जीत दिलाई थी.

जसप्रीत बुमराह (71 विकेट, 2024): टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में कुल 13 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 14.92 की औसत के साथ सबसे ज्यादा 71 विकेट हासिल किए. इस बीच जसप्रीत बुमराह ने 5 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं. जसप्रीत बुमराह इस समय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हिस्सा ले रहे हैं. इस सीरीज के शुरुआती 4 टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 12.83 की औसत के साथ 31 विकेट चटकाए हैं. जसप्रीत बुमराह 3 पारियों में 5 विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India Likely Playing XI for 3rd T20I vs South Africa: दूसरे टी20 में हार के बाद टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में होगा बड़ा बदलाव! दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में इन धुरंधरो को मिलेगा मौका

IND vs PAK ICC Men's T20 World Cup 2026 Tickets: क्या खत्म हो गया भारत-पाकिस्तान मैच का जुनून? टी20 वर्ल्ड कप टिकटों की हैरान कर देने वाली कीमत, मात्र इतने रुपये में देख सकेंगे महामुकाबला

IND vs UAE U19 Asia Cup 2025 Scorecard: टीम इंडिया ने यूएई को 234 रनों से पछाड़कर की अंडर-19 एशिया कप की आगाज़, वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Rivaba Jadeja's Controversy: विदेश दौरों पर भारतीय खिलाड़ी करते हैं गलत गतिविधियाँ! रवीन्द्र जडेजा की पत्नि रिवाबा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंटग्रेटी पर उठाई सवाल, देखें वीडियो

\