India vs Australia 3rd T20 2018: भारत ने रोमांचक मैच में दर्ज की जीत, सीरीज 1-1 से बराबर
भारतीय खिलाड़ी (Photo Credits IANS)

सिडनी: कप्तान विराट कोहली (नाबाद 61) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया. आस्ट्रेलिया ने पहले मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई थी और दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. तीसरे मैच में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराकर लिया. इस जीत के साथ भारत की लगातार टी-20 सीरीज की जीत बरकरार है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर भारत को 165 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें:  India vs Australia 3rd T20 2018: ऐसे ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर ने मेडेन ओवर के साथ उड़ाई रोहित शर्मा की गिल्ली, देखें Video

कोहली ने 65वें टी-20 मैच में करियर का 19वां अर्धशतक लगाया है. उन्होंने नाबाद रहकर 41 गेदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के लगाए. इसके अलावा, शिखर धवन (41) ने भी अहम योगदान दिया.