India vs Australia 3rd T20 2018: ऑस्ट्रेलियाई युवा लेग स्पिनर एडम जंपा (Adam Zampa) ने शानदार गेंदबाजी का मुआयना दिखाते हुए भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को पारी की पांचवी गेंद पर बोल्ड कर दिया. जी हां इस युवा गेंदबाज ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी T20 मैच में अपना पहला ओवर मेडेन फेकते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
एडम जंपा ने इस मैच में अपने दो ओवरों की पारी में 11 रन खर्च कर 1 विकेट लिया है. जंपा ने अपने पहले ही ओवर में भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा को रनों के लिए तरसा दिया और आखिर में इस दिग्गज बल्लेबाज को अपने पारी के पांचवे गेंद पर बोल्ड कर दिया.
इस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दिए हुए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है. जिसमें भारतीय सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा ने क्रमशः 22 गेंद में 41 रन और 16 गेंद में 23 रन का योगदान देकर भारत को अच्छी शुरुआत दी. फ़िलहाल मैदान पर कप्तान विराट कोहली 17 गेंद में 20 रन और लोकेश राहुल 19 गेंद में 14 रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं.