India Women vs Pakistan Women Live Streaming Online: बांग्लादेश में महिला एशिया कप (Women Asia Cup) खेला जा रहा है. आज भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी. भारतीय टीम ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में टीम को जीत मिली है. वहीं पाकिस्तान को तीन मैच में दो जीत और एक हार मिली. उसे थाइलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. भारत पॉइंट्स टेबल में पहले और पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है. टूर्नामेंट में कुल 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
भारत का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच अब तक 12 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इन 12 मैचों में से भारत के खाते में 10 मुकाबले आए हैं. वहीं पाकिस्तान की टीम केवल दो ही मैच जीती है. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच टी20 मैचों की बात करें तो यह सभी भारत के नाम रहे हैं
कब और कहां देखें भारत Vs पाकिस्तान का मैच
भारत और पाकिस्तान की महिला टीम का एशिया कप मुकाबला आज सिलहट के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैचभारतीय समय अनुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा, जिसे आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. भारत और पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर भी देख सकते हैं.
भारत-पाकिस्तान की टीम
भारतीय महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, एस मेघना, ऋचा घोष (w), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, किरण नवगीरे, राधा यादव, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.
पाकिस्तानी महिला टीम: मुनीबा अली (w), सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (c), निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, कायनात इम्तियाज, डायना बेग, तुबा हसन, नशरा संधू, सिदरा नवाज, ऐमन अनवर, सादिया इकबाल, सदफ शमास.