India Women's National Cricket Team: बीसीसीआई (BCCI) ने वेस्टइंडीज (West Indies) और आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (India Women's National Cricket Team) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. अगले महीने टीम इंडिया की टक्कर वेस्टइंडीज से होगी. जबकि अगले साल यानी जनवरी 2025 में टीम इंडिया और आयरलैंड के के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जाएगी. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कुल 6 मैच खेले जाएंगे जो 15 से 27 दिसंबर के बीच होंगे. Team India vs South Africa, 3rd T20I Live Toss Update: तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
अगले महीने दिसंबर में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच गुजरात के बड़ौदा में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. इसके बाद टीम इंडिया अगले साल जनवरी में आयरलैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. ये तीनों मुकाबले राजकोट में खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है.
वेस्टइंडीज महिला टीम का भारत दौरे का फुल शेड्यूल
टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला T20I: नवी मुंबई, 15 दिसंबर (शाम 7.00 बजे)
दूसरा T20I: नवी मुंबई, 17 दिसंबर (शाम 7.00 बजे)
तीसरा T20I: नवी मुंबई, 19 दिसंबर (शाम 7.00 बजे)
वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे: बड़ौदा, 22 दिसंबर (दोपहर 1.30 बजे)
दूसरा वनडे: बड़ौदा, 24 दिसंबर (दोपहर 1.30 बजे)
तीसरा वनडे: बड़ौदा, 27 दिसंबर (दोपहर 1.30 बजे)
🚨 NEWS 🚨
Team India (Senior Women) Fixtures for @IDFCFIRSTBank Home Series against West Indies and Ireland announced. #TeamIndia | #INDvWI | #INDvIRE
Details 🔽 https://t.co/gXJCVGvofm pic.twitter.com/CKnftSKVnp
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 13, 2024
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे खेलने के बाद टीम इंडिया राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी, जो 2025 में टीम इंडिया की पहली इंटरनेशनल सीरीज भी होगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को खेला जाएगा. जबकि, दूसरा मैच 12 जनवरी और तीसरा मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा. यह सभी मुकाबले सुबह 11 बजे से खेले जाएंगे.
आयरलैंड क्रिकेट टीम के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे: राजकोट, 10 जनवरी (सुबह 11.00 बजे)
दूसरा वनडे: राजकोट, 12 जनवरी ( सुबह 11.00 बजे)
तीसरा वनडे:राजकोट, 15 जनवरी (सुबह 11.00 बजे).