India vs West Indies Series 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 श्रृंखला और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान हो चूका है. दोनों प्रारूपों में टीम की अगुवाई अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) करेंगे. T20 सीरीज के लिए शाई होप (Shai Hope) और अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) को टीम में शामिल नहीं किया गया है. हालांकि शाई होप को वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. इस दौरान शाई होप उपकप्तान के तौर भी टीम की अगुवाई करेंगे.
टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) बॉल टैम्परिंग की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे. अब वह एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में उतरने को तैयार हैं. निकोलस पूरन को तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. वहीं घुटने में चोट की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर रहने वाले फेबियन एलेन को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है. हेमस्ट्रिंग में समस्या के बाद दिनेश रामदीन भी फिट हो गए हैं और टीम में शामिल किए गए हैं.
🚨BREAKING🚨: WEST INDIES ANNOUNCE ODI & T20I SQUADS AHEAD OF INDIA TOUR NEXT MONTH pic.twitter.com/4dti4LdAOD
— Windies Cricket (@windiescricket) November 28, 2019
वनडे के लिए 15 सदस्यीय टीम:
किरॉन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अम्ब्रिस, रोस्टन चेस, शेल्डन कोट्रेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, एविन लुईस, कीमो पॉल, खारे पिएरे, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्स जूनियर.
T20 के लिए 15 सदस्यीय टीम:
किरॉन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, शेल्डन कोट्रेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, ब्रेंडन किंग, एविन लुईस, खारे पिएरे, निकोलस पूरन, दिनेश रामदीन, शेरफेन रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, केसरिक विलियम्स, हेडन वॉल्स जूनियर.