IND vs WI 3rd ODI 2019: निकोलस पूरन और पोलार्ड की आतिशी बल्लेबाजी, टीम इंडिया को मिला 316 रन का लक्ष्य

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में जारी निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में मेजबान टीम भारत के सामने पांच विकेट के नुकसान पर 316 रन का लक्ष्य रखा है.

निकोलस पूरन (Photo Credits: Getty Images)

India vs West Indies 3rd ODI 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच कटक (Cuttack) के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में जारी निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में मेजबान टीम भारत के सामने पांच विकेट के नुकसान पर 316 रन का लक्ष्य रखा है. टीम के लिए आज मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 89 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. बता दें कि पूरन ने आज अपने वनडे क्रिकेट करियर का पांचवां अर्द्धशतक लगाया.

निकोलस पूरन के अलावा कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने 51 गेंद में सात छक्के और तीन चौके की मदद से नाबाद 74, इविन लुईस ने 50 गेंद में तीन चौके की मदद से 21, विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने 50 गेंद में पांच चौके की मदद से 42, रोस्टन चेज ने 48 गेंद में तीन चौके की मदद से 38, शिमरन हेटमायेर ने 33 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 37 और जेसन होल्डर ने चार गेंद में एक चौके की मदद से नाबाद सात रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IND vs WI 3rd ODI 2019: मैच से पहले कैरेबियाई ऑलराउंडर जेसन होल्डर और भारतीय खिलाड़ी शिवम दुबे ने टेबल टेनिस में आजमाए हाथ

भारत के लिए आज अपना पहला वनडे मैच खेल रहे युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी सबसे गेंदबाज रहे. नवदीप सैनी ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 58 रन खर्च करते हुए दो सफलता प्राप्त की. सैनी के अलावा टीम के लिए आज मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

\