IND vs WI 2nd ODI 2019: विराट कोहली ने जावेद मियांदाद के वर्षो पुराने रिकॉर्ड को किया अपने नाम
विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) के वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकार्ड को तोड़ दिया है. मियांदाद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 1930 रन बनाए थे और अब विराट के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हो गया है. कोहली ने रविवार को क्वींस पार्क ओवल (Queen's Park Oval) मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में अपनी पारी मे 19 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की।

जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने दो बार की वर्ल्ड कप विजेता के खिलाफ 64 पारियों में 1930 रन बनाए हैं. वहीं, कोहली ने मात्र 34 पारियों में इस काम को अंजाम दिया है. बता दें कि विराट ने इस दौरान सात शतक की मदद से 71 की औसत से सर्वाधिक रन बनाए हैं. यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd ODI 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के दुसरे मुकाबले में जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल

वहीं इन दोनों बल्लेबाजों के बाद तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान मार्क वॉ (Mark Waugh) का स्थान आता है. मार्क वॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1708 रन बनाए हैं.