ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का समापन इंग्लैंड की जीत के साथ हो चूका है. भारतीय टीम अब अपने अगले दौरे पर वेस्टइंडीज जाने वाली है. वेस्टइंडीज दौरे से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारतीय कप्तान जिम में वेट ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
तस्वीर पोस्ट करते हुए विराट कोहली ने कैप्शन में लिखा कि 'कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है.' बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 9 मैचों की 9 पारियों में 442 रन बनाए थे. इस दौरान कोहली ने लगातार 5 अर्धशतक जड़ते हुए एक कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड भी बनाया था.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा बनेंगे वनडे और टी-20 के कप्तान, विराट कोहली के पास रहेगी टेस्ट टीम की कमान?
Hard work has no substitute. 🙌🏼
Music - @thescript pic.twitter.com/vuVxc9Djjm
— Virat Kohli (@imVkohli) July 19, 2019
ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया जा सकता है. कोहली की गैरमौजूगी में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा वनडे और T20 में कप्तानी कर सकते हैं. वेस्टइंडीज दौरे से कोहली के अलावा धोनी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को भी आराम दिया जा सकता है.
बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया 3 T20 मैच, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी.