India National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team, 4th T20I Match 2025 Live Scorecard Update: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी 17 दिसंबर को खेला जाना था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ (Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जाना था. लखनऊ में कोहरे के कारण चौथा टी20 मुकाबला रद्द कर दिया गया हैं. इससे पहले तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली हैं. अब पांचवें टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. जबकि, टीम इंडिया सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. यह भी पढ़ें: India vs South Africa, 4th T20I Match Live Update: चौथे टी20 मुकाबले में कोहरे ने बढ़ाया फैंस का इंतजार, अब 9:25 बजे होगा इंस्पेक्शन
इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कंधों पर हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई एडेन मार्कराम (Aiden Markram) करते नजर आएंगे. भारत और दक्षिण अफ्रीका के चौथे टी20 मैच का टॉस समय पर नहीं हो सका है. इस मैच का टॉस 6:30 बजे होना था. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शुक्रवार यानी 19 दिसंबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा.
Not rain. Not pitch.
The 4th T20I in Lucknow was abandoned because the air was unfit to breathe.
When pollution stops international cricket, it’s beyond shame.#INDvSA #Lucknow pic.twitter.com/rMdbmpeXVu
— The White Scan (@TheWhiteScan) December 17, 2025
हेड टू हेड में कौन आगे?
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 34 बार भिड़ी हैं. इस दौरान 20 मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. वहीं 13 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं. एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला था. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 9 टी20 मैचों में सात बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है.
नोट: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY