India vs South Africa 3rd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 19 अक्टूबर यानि शनिवार से रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium Complex) में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया रांची पहुंच चुकी है. विराट कोहली की धुरंधरो ने रांची पहुंचने के बाद मैदान में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक साइट पर भी अपलोड की है.
इन तस्वीरों में टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma), चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), हनुमा विहारी (Hanuma Vihari), उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) मैदान में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं.
गौरतलब हो कि पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ. वाइएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy ACA–VDCA Cricket Stadium) में मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हराया था. वहीं दूसरे टेस्ट मुकाबले में विराट के धुरंधरों ने पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में अफ्रीकी टीम को पारी और 137 रन से करारी मात दी थी. यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd Test Match 2019: फाफ डु प्लेसिस ने अपने बल्लेबाजों की लगाई क्लास, कहा- भारतीय बल्लेबाजों से सीखें
#TeamIndia trained at the nets at the JSCA Stadium in Ranchi ahead of the 3rd and final Test against South Africa.#INDvSA pic.twitter.com/EzB1nkI2sz
— BCCI (@BCCI) October 17, 2019
बता दें कि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करने के बाद नवंबर महीने में पड़ोसी देश बांग्लादेश का भी मेजबानी करेगा. इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.