India vs South Africa 2nd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेदबाजों ने मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका के उपर अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है. हाल ये है कि दक्षिण अफ्रीका महज 139 रन पर अपने टॉप के सात बल्लेबाजों का विकेट खोकर मैदान में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. भारत के लिए इस सीरीज का पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए हैं. यादव के अलावा मोहम्मद शमी ने दो, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की है.
दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजी के साथ-साथ खिलाड़ियों ने मैदान में अपनी फील्डिंग से भी मेहमान टीम के उपर अपना दबदबा बना रखा है. जी हां भारत को आज तीसरे दिन की पहली सफलता अफ्रीका के लिए नाईट वाचमैन के रूप में उतरे एनरिक नोर्टजे के रूप में मिला. एनरिक मोहम्मद शमी की गेंद पर कप्तान विराट कोहली द्वारा लपके गए. कोहली ने इस कैच को डाइव लगाते हुए पकड़ा. वहीं टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने उमेश यादव की गेंद पर थेयुनिस डी ब्रूयन का कैच फर्स्ट स्लिप में खड़े खिलाड़ी के सामने से हवा में डाइव लगाते हुए पकड़ा. यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने 55.10 की एवरेज से पुरे किए 7000 रन, जानें कौन है नंबर वन
Kohli + Saha = Catch special
what a catch from wriddhiman saha ...#saha#ViratKohli#INDvsSA https://t.co/iEzdPsEGUo
— CricInfo (@keralacricinfo) October 12, 2019
बता दें कि एनरिक नोर्टजे आज जहां 28 गेंद में मात्र तीन रन बनाकर आउट हुए वहीं थेयुनिस डी ब्रूयन ने 58 गेदों में छह चौके की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए. अफ्रीका के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज एडेन मार्कराम 0, डीन एल्गर 6, तेंबा बावुमा 8, थेयुनिस डी ब्रूयन ने 30, एनरिक नोर्टजे ने 3, क्विंटन डी कॉक ने 31, सेनुरान मुथुसामी ने 0 हैं.