IND vs PAK Free Live Streaming: फ्री में टीवी-मोबाइल पर देखें भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें कौन किसपर पड़ेगा भारी?

भारत ने पाकिस्तान को पिछले मुकाबले में पांच विकेट से हराया था. टीम इंडिया उस फॉर्म को जारी रखना चाहेगी और पाकिस्तान भी आज अपनी हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी. आइए जानते हैं इस मैच को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.

IND vs PAK

India vs Pakistan (IND vs Pak) Asia Cup 2022 T20 Live Streaming, Telecast:  एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें आठ दिन में दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ेंगी. सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान का यह पहला मैच होगा. IND vs PAK: 'भारत-पाकिस्तान का मैच युद्ध जैसा....' महामुकाबले से पहले लोगों ने की गणेश जी की पूजा

भारत ने पाकिस्तान को पिछले मुकाबले में पांच विकेट से हराया था. टीम इंडिया उस फॉर्म को जारी रखना चाहेगी और पाकिस्तान भी आज अपनी हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी. दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. आइए जानते हैं फैंस इस मैच को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कब खेला जाएगा?

भारत और पाकिस्तान के मैच 4 सितंबर, रविवार को खेला जाएगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कहां खेला जाएगा?

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

कहां देखे India vs Pakistan Match Live

इस मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स किया जाएगा. इसके अलावा फैंस एशिया कप के सभी मुकाबले डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं. मैच से जुड़ी हर जानकारी के लिए आप https://hindi.latestly.com/sports/cricket/ पर भी विजिट कर सकते हैं. पीटीवी स्पोर्ट्स पाकिस्तान में अपने दर्शकों के लिए खेल का प्रसारण करेगा, हालांकि, लाइव स्ट्रीमिंग Tapmad app पर उपलब्ध होगी और प्रशंसकों को इसका subscription लेना होगा.आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट HD पर यह मैच देख सकते हैं.

Share Now

Tags

Asia Cup Asia Cup 2022 asia cup 2022 live streaming asia cup 2022 live streaming channel asia cup 2022 live streaming in india asia cup 2022 live telecast channel in india Asia Cup 2022 Super 4 Avesh Khan Babar Azam Cricket news in hindi Dubai International Cricket Stadium Ind vs Pak IND vs PAK Live IND vs PAK Live Streaming Ind vs Pak playing 11 India Playing 11 INDIA VS PAKISTAN India vs Pakistan Asia Cup india vs pakistan asia cup 2022 live streaming india vs pakistan asia cup live streaming india vs pakistan asia cup live streaming channel india vs pakistan asia cup live telecast india vs pakistan asia cup where to watch india vs pakistan asia cup where to watch online india vs pakistan live india vs pakistan live broadcast channel India vs Pakistan Live Streaming india vs pakistan live streaming channel india vs pakistan live streaming which channel fre India vs pakistan live telecast channel india vs pakistan match live telecast channel India vs Pakistan PLAYING 11 india vs pakistan today match live channel KL Rahul Latest Cricket News Updates Pakistan Playing 11 Possible Playing 11 Ravi Bishnoi Rishabh Pant Rohit Sharma Super 4 ऋषभ पंत एशिया कप एशिया कप 2022 केएल राहुल कैसे देखें भारत पाकिस्तान मैच दुबई दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पाकिस्तान बाबर आजम भारत भारत पाकिस्तान लाइव भारत पाकिस्तान लाइव स्ट्रीमिंग भारत-पाकिस्तान मैच रोहित शर्मा

\