India vs Pakistan, ICC CWC 2019: भारत ने जीता मैच, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा पाकिस्तानी टीम का मजाक

भारत (India) ने विश्व कप 2019 के 22वें मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) को 89 रनों से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम को 337 रनों का लक्ष्य दिया था. दूसरी पारी के 36वें ओवर में बारिश ने बाधा डाली.

भारत बनाम पाकिस्तान (Photo Credits: File Photo)

भारत (India) ने विश्व कप 2019 के 22वें मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) को 89 रनों से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम को 337 रनों का लक्ष्य दिया था. दूसरी पारी के 36वें ओवर में बारिश ने बाधा डाली. इसके बाद डीएलएस मेथड के अनुसार पाकिस्तान को 5 ओवर्स में 136 रन बनाने की जरुरत थी. पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने सबसे  ज्यादा 62 रन बनाए. साथ ही बाबर आजम ने 48 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और विजय शंकर ने 2-2 विकेट झटके.

भारत के मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी टीम को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. एक नजर डालिए इन  मजेदार ट्वीट्स पर:-

यह भी पढ़ें:- India vs Pakistan, ICC CWC 2019: हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज खान का उड़ाया मजाक, देखें वीडियो

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. भारत की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की. रोहित शर्मा ने 113 गेंदों पर 140 रन बनाए और केएल राहुल ने 57 रनोंकी पारी खेली . इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने भी 77 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने सबसे जयादा 3 विकेट लिए.

Share Now

\