भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर रविवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में टीम इंडिया ने मजबूत पकड़ बना ली है. बारिश के कारण खेल को रोक दिया गया. खेल रोके जाने तक 337 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 35 ओवरों में 6 विकेट पर 166 रन बना लिए थे. भारतीय टीम विनिंग पोजीशन में है.
बहरहाल, भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जकड़कर रखा है. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद का मजाक भी उड़ाया. दरअसल, सरफराज ने पांड्या की एक शोर्ट गेंद को आगे आकर खेला. इस पर पांड्या ने उनका पांड्या का मजाक उड़ाया.
Price less expression....in unsaid words by Pandya.
Can you guess what's it 😉#IndiaVsPakistan pic.twitter.com/QpZbapbrwi
— MAHESH BHATT (@MaheshBhatt2016) June 16, 2019
आपको बता दें कि भारत ने इस विश्व कप में अभी तक दो मैच खेले हैं. पहले मैच में उसने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया को हराया था. तीसरा मैच न्यूजीलैंड से था जो बारिश के कारण धुल गया था. अगर विश्व कप में इन दोनों टीमों की बात की जाए तो भारत कभी भी इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान से हारा नहीं है. 1992 से लेकर 2015 विश्व कप तक दोनों टीमें छह बार आमने-सामने हो चुकी हैं लेकिन पाकिस्तान कभी भी जीत नहीं पाया है. इस रिकार्ड से जरूर भारत को आत्मविश्वास मिलेगा.