India vs New Zealand T20 Series 2019: भारतीय टीम से वनडे सीरीज में मिली हार से परेशान कीवी टीम ने T20 सीरीज के लिए किए बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों को दिया मौका
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी है. वनडे मैचों में मिल रही लगातार हार से परेशान मेजबान टीम ने T20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा आज कर दी है.
India vs New Zealand T20 Series 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी है. वनडे मैचों में मिल रही लगातार हार से परेशान मेजबान टीम ने T20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा आज कर दी है. बता दें कि T20 सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से वेलिंग्टन शहर के वेस्टपैक स्टेडियम से शुरू होगा. वहीं दूसरा मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड के इडेन पार्क में खेला जाएगा. तीसरा मैच 10 फरवरी को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा.
बता दें कि भारतीय टीम ने मेजबान टीम को पहले वनडे मैच में डकवर्थ लुईस मेथड से आठ विकेट से हराया था. वहीं दूसरे वनडे मैच में मेजबान टीम भारतीय टीम द्वारा दिए गए 324 रन के लक्ष्य के सामने 40.2 ओवर में 234 रन पर ऑल आउट हो गई थी. तीसरे मैच में विराट सेना ने कीवी टीम द्वारा दिए गए 243 रन के स्कोर को 43 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली थी.
यह भी पढ़ें- India vs Australia 4th Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने के साथ ही बनाए ये प्रमुख रिकार्ड्स
विराट सेना पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से आगे चल रही है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला 31 जनवरी को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में है. बता दें कि भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली ने चौथे और पांचवे वनडे मैच में ब्रेक लेने की घोषणा की है. अगले मैच में भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे.