ICC CWC 2019: सचिन तेंदुलकर के ये दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते थे रोहित शर्मा, मगर इतिहास रचने से चूके
रोहित शर्मा (Photo Credit: Getty Images)

India vs New Zealand, CWC Semi Final 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रनों से हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई, लेकिन इस दौरान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इसमें उनके नाम एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 5 शतक लगाने का नया रिकॉर्ड सबसे विशेष रहा.

रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में 5 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से कुल 648 रन बनाए. जिसके बाद वह एक टूर्नामेंट में सबसे अधिक शतकों के मामले में सबसे आगे निकल गए, लेकिन सचिन के एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को वे नहीं तोड़ पाए.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद लता मंगेशकर ने धोनी से की ये भावुक अपील

जी हां बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप की 11 पारियों में 673 रन बनाए थे जो वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड है. वहीं रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप की 9 पारियों में 648 रन बनाए, लेकिन वह मात्र 25 रनों से सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए.

बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम वर्ल्ड कप में 6 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है और सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा भी 6 शतक लगाकर उनके रिकॉर्ड की बराबरी के साथ काबिज थे, अगर रोहित इस वर्ल्ड कप में एक और शतक लगा देते तो वह सबसे अधिक 7 शतकों के साथ दुनिया के एकलौते बल्लेबाज बन जाते.