India vs New Zealand, CWC Semi Final 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ मेनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान (Old Trafford Cricket Ground) में है. बता दें कि दोनों टीमें 44 साल बाद ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) के मैदान पर आमने-सामने होने जा रही हैं. यही नहीं विश्व कप के इतिहास में पहली बार भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand ) के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा जाएगा.
ज्ञात हो कि भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहली बार 1975 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई थीं, उसके बाद तब से लेकर आज तक दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने नहीं हुई हैं. विश्व कप 2019 पहला मौका होगा जब दोनों टीमें सेमीफाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगी.
बता दें कि आज के सेमीफाइनल मैच को देखनें के लिए हजारों दर्शक मेनचेस्टर पहुंचे हैं. वहीं जो लोग इंग्लैंड नहीं पहुंच सके हैं वो इस मैच का आनंद टेलीविजन, मोबाइल DD Sports इत्यादि जगह से ले रहे हैं. इसी बीच देश की बहुप्रतिष्ठित रेडियो चैनल प्रसार भारती स्पोर्ट्स (Prasar Bharti Sports) भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की लाइव कमेंट्री पेश कर रही है. आप प्रसार भारती के FM 106.40 मेगाहर्ट्ज पर जाकर मैच का लाइव कमेंट्री सुन सकते हैं.
बता दें कि भारतीय टीम अपने राउंड रॉबिन मुकाबलले में 9 मैच में 7 जीत, 1 हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से 15 अंक लेकर सेमीफाइनल में पहुंची है, वहीं कीवी टीम अपने 9 मैचों में 5 जीत, 3 हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से 11 अंक लेकर यहां तक पहुंची है.