India vs New Zealand, CWC Semi Final 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था, जिसके कारण आज रिजर्व डे में कीवी टीम ने अपने 46.1 ओवर के आगे खेलना शुरू किया और निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा है.
बता दें कि कल के नाबाद बल्लेबाज रॉस टेलर आज अपने 67 रन के स्कोर में 7 रन जोड़कर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर 74 रन आउट हुए. टेलर के बाद जडेजा ने टॉम लाथम (10) को पवेलियन लौटाया, वहीं भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर हेनरी छक्का मारने के प्रयास में कप्तान कोहली द्वारा सीमा रेखा पर लपके गए.
बता दे कि कल न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (01) के रूप में लगा. उसके बाद कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरे तरफ से टीम को लगातार झटके लगते रहे. केन विलियम्सन 95 गेदों में 6 चौके की मदद से 67 रन बनाकर आउट हुए.न्यूजीलैंड के लिए इन बल्लेबाजों के अलावा हेनरी निकोलस ने 28, जिमी नीशम ने 12, कोलिन डी ग्रांडहोम ने 16, मिशेल सैंटनर ने नाबाद 09 और ट्रेंट बोल्ट ने नाबाद 03 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019 IND vs NZ Semi Final: मोहम्मद शमी नए विवाद में फंसे, महिला ने स्क्रीन शॉट शेयर कर लगाया ये आरोप
भारतीय टीम की बात करें तो टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे. जी हां भुवनेश्वर कुमार ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 43 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 3 विकेट लिए. कुमार के अलावा जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए.