India vs New Zealand, CWC Semi Final 2019: आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल से बाहर होने के बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन की सराहना की है. खन्ना ने एक बयान में कहा, "यह एक मुश्किल मैच था और मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की. कोई भी मैच हारना नहीं चाहता है. सभी खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन हमारा दिन नहीं था."
भारत को बुधवार को पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा और टीम विश्व कप से बाहर हो गई.
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद विराट कोहली पर भड़का ये एक्टर, कहा-छोड़ दो कप्तानी
खन्ना ने कहा, "विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने लीग चरण में शानदार प्रदर्शन किया. मुझे विश्वास है कि हमारी टीम कड़ी मेहनत करेगी और भविष्य में और ज्यादा सफलता हासिल करेगी. न्यूजीलैंड टीम को बधाई. मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं."