IND vs NZ 4th T20 Match 2020: मनीष पांडे की जुझारू पारी, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 166 रन का लक्ष्य
मनीष पांडे (Photo Credits: IANS)

India vs New Zealand 4th T20 Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार यानि आज वेलिंग्टन (Wellington) के स्कॉय स्टेडियम (Sky Stadium) में खेले जा रहे चौथे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम न्यूजीलैंड के सामने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 166 रन का लक्ष्य रखा है. टीम के लिए आज मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे ने सर्वाधिक नाबाद 50 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. मनीष पांडे ने इस दौरान 36 गेदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए.

मनीष पांडे के अलावा भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन ने पांच गेंद में एक छक्का की मदद से आठ, विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 26 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 39, कप्तान विराट कोहली ने नौ गेंद में दो चौके की मदद से 11, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सात गेंद में एक, ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने नौ गेंद में दो चौके की मदद से 12, वॉशिंगटन सुंदर ने तीन गेंद में शून्य, शार्दूल ठाकुर ने 15 गेंद में दो चौके की मदद से 20, युजवेंद्र चहल ने दो गेंद में एक और नवदीप सैनी ने सात गेंद में दो चौके की मदद से नाबाद 11 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 4th T20 Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच चौथा मैच आज, जानें वेलिंग्टन में कैसा रहा हैं भारत का रिकॉर्ड

मेजबान टीम न्यूजीलैंड के लिए आज स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 26 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. ईश सोढ़ी के अलावा टीम एक लिए हामिश बेनेटे ने दो और मिशेल सैंटनर, टिम साउथी और स्कॉट कुगलेजिन ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.