India vs New Zealand 3rd ODI 2019: विराट की सेना ने तीसरा मैच जीतकर सीरीज पर जमाया कब्जा, इन खिलाड़ियों ने किया कमाल
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए माउंट मॉनगनुई के बे ओवल (Bay Oval) मैदान पर भारतीय टीम ने मेजबान टीम को तीसरे वनडे मैच में सात विकेट से करारी शिकस्त देते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है.
India vs New Zealand 3rd ODI 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए माउंट मॉनगनुई के बे ओवल (Bay Oval) मैदान पर भारतीय टीम ने मेजबान टीम को तीसरे वनडे मैच में सात विकेट से करारी शिकस्त देते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है. बता दें कि इस जीत के साथ विराट सेना ने इस सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया है. भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (62) और शिखर धवन (28) ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 39 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने (60) मोर्चा संभालते हुए जीत की रह आसान कर दी. कोहली ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर हेनरी निकोलस के हाथों कैच आउट हुए. भारतीय टीम को जीत के लक्ष्य तक अंबाती रायडू नाबाद (40) और दिनेश कार्तिक (38) ने पहुंचाया.
मेजबान टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट ने दस ओवर की गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर दो विकेट लिए. वहीं मिशेल सैंटनर ने अपने दस ओवर की गेंदबाजी के दौरान 45 रन खर्च कर एक विकेट दर्ज लिए.
यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान विराट कोहली मात्र पांच विदेशी खिलाड़ियों को ट्विटर पर करते हैं फॉलो, नाम जानकर रह जाएंगे दंग
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मेजबान टीम के लिए पारी की शुरुआत मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो ने की. बता दें कि मार्टिन गुप्टिल ने 15 गेदों में 13 रन की पारी खेली, वहीं कोलिन मुनरो 9 गेदों में 7 रन बनाकर आउट हुए.
मेजबान टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर शानदार 93 रन बनाकर आउट हुए. टेलर ने 106 गेदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाए. टेलर के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. कप्तान केन विलियमसन ने 28 रनों का योगदान दिया. मेजबान टीम ने भारत के सामने 244 रनों का लक्ष्य रखा था.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली वनडे में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: माइकल क्लार्क
भारत के लिए मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे. शमी ने विपक्षी टीम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया. शमी के अलावा युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट लिए. बता दें कि इस मैच में कुलदीप यादव और केदार जाधव को कोई विकेट नहीं मिला.