India vs New Zealand 2nd T20 2019: अगर आज इडेन पार्क में चला रोहित शर्मा का बल्ला, तो ये बड़े रिकॉर्ड होंगे ध्वस्त
रोहित शर्मा (Photo: Getty Images)

India vs New Zealand 2nd T20 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की तीन T20 सीरीज में आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला चला तो वो T20 क्रिकेट इतिहास में कई रिकॉर्ड्स बना सकते हैं. जी हां भारतीय कप्तान T20 फॉर्मेट में टॉप स्कोरर बनने से महज 35 रन और छक्कों का शतक पूरा करने से 2 कदम दूर हैं. रोहित ने अब तक 91 T20 मैचों में 2238 रन बनाए हैं. साथ ही 98 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 2272 रन के साथ शीर्ष पर हैं.

बता दें कि फिलहाल T20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) टॉप स्कोरर हैं. उन्होंने अब तक 76 मैच में 33.91 की औसत से 2272 रन बनाए हैं. उनके बाद पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) हैं. मलिक ने 111 मैचों में 30.58 की औसत से 2263 रन बनाए. रोहित शर्मा 91 मुकाबलों में 32.43 की औसत से 2238 रन बनाकर तीसरे नंबर पर काबिज हैं.

यह भी पढ़ें- India vs New Zealand 2nd ODI 2019: रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए किया कमाल

सिक्सर किंग बन सकते हैं रोहित:

T20 में रोहित शर्मा सिक्सर किंग बनने से सिर्फ 6 छक्के दूर हैं. रोहित 98 छक्कों के साथ दूसरे नंबर हैं. जबकि, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 103 छक्कों के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. रोहित शर्मा दो छक्के मारते ही छक्कों की शतक पूरी कर लेंगे. ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय भी बन जाएंगे. भारतीय खिलाड़ियों में रोहित के बाद सिक्सर किंग युवराज सिंह हैं. युवराज ने 58 T20 मैच में 74 छक्के लगाए हैं.