India vs New Zealand 2nd T20 2019: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, लिया बल्लेबाजी का फैसला

ज्ञात हो कि मेजबान टीम ने पहले मुकाबले में भारत को 80 रनों से हराया था जो भारतीय टीम की T20 फॉर्मेट में अब तक की सबसे बड़ी हार है. जबकि आज ऑकलैंड में खेले जाने वाला दूसरा मैच 'रोहित एंड ब्रिगेड' के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला है.

भारतीय टीम (Photo Credit: Twitter)

India vs New Zealand 2nd T20 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की T20 सीरीज के दूसरे T20 मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. बता दें कि इस सीरीज का दूसरा मैच ऑक्लैण्ड (Auckland) के इडेन पार्क (Eden Park) में खेला जा रहा है. मैच का प्रसारण भारतीय समयनुसार सुबह 11.30 शुरू होगा.

ज्ञात हो कि मेजबान टीम ने पहले मुकाबले में भारत को 80 रनों से हराया था जो भारतीय टीम की T20 फॉर्मेट में अब तक की सबसे बड़ी हार है. जबकि आज ऑकलैंड में खेले जाने वाला दूसरा मैच 'रोहित एंड ब्रिगेड' के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला है.

दोनों टीम इस प्रकार है:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, स्कॉट कुग्गेलेन, कॉलिन मुनरो, डेरिल मिशेल, मिचेल सेंटनर, टीम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकनर, जेम्स नीशाम.

Share Now

\