India vs New Zealand 2nd T20 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की T20 सीरीज का आज दूसरा T20 मैच ऑक्लैण्ड (Auckland) के इडेन पार्क (Eden Park) में खेला जाएगा. मैच का प्रसारण भारतीय समयनुसार सुबह 11.30 पर शुरू होगा. बता दें कि बुधवार को वेस्टपैक स्टेडियम (Westpac Stadium) में खेले गए पहले T20 मैच में मेजबान टीम ने भारत को 80 रनों से हराते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. (यहां देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दूसरे T20 मैच का लाइव स्कोर).
बता दें कि T20 फार्मेट में न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ हमेशा दबदबा रहा है. दोनों टीमों की अगर बात की जाए तो भारत और न्यूजीलैंड ने 2007 से अभी तक कुल दस T20 मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ दो मैच में ही भारत को जीत मिली है, और यह दोनों मैच उसने अपने घर में ही जीते हैं. सात मैचों में किवी टीम ने बाजी मारी है जबकि एक मैच रद्द हो गया था. बता दें कि न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत के खिलाफ अब तक तीन T20 मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की बेटी के नाम का हुआ खुलासा, सलामी बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर शेयर की क्यूट तस्वीर
संभावित टीम इस प्रकार है:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एम एस धोनी, कृणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रैसवेल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्युसन, स्कॉट के, कोलिन मुनरो, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, टिम सेफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी, रोस टेलर, ब्लेयर टिकनर, जेम्स नीशाम.













QuickLY