India vs New Zealand 2nd ODI: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज का आज दूसरा वनडे मैच 26 जनवरी को माउंट मौंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा (30) (Rohit Sharma) और शिखर धवन (24) (Shikhar Dhawan) मैदान पर आए हैं. भारत का स्कोर 10 ओवर की समाप्ति पर 56 रन है. यहां देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के पहले वनडे मैच का लाइव स्कोर
मेजबान टीम के लिए गेंदबाजी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट ने तीन ओवर की गेंदबाजी करते हुए 15 रन खर्च किए हैं. उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है. डग ब्रैसवेल ने पांच ओवर फेकते हुए 29 रन खर्च किए. ब्रैसवेल के हाथ भी कोई सफलता नहीं लगी है. वहीं लोकी फग्र्यूसन ने दो ओवर की गेंदबाजी में 12 रन खर्च किए हैं, फग्र्यूसन को भी अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान विराट कोहली मात्र पांच विदेशी खिलाड़ियों को ट्विटर पर करते हैं फॉलो, नाम जानकर रह जाएंगे दंग
बता दें कि पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. पहले वनडे में भारत ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, इश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन, डग ब्रेसवेल और ट्रेंट बोल्ट.