IND vs NZ 1st Test Match 2020: रॉस टेलर ने रचा इतिहास, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले बनें पहले खिलाड़ी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर शुक्रवार को भारत के खिलाफ वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान में उतरते ही अपने टीम के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बनें. इस उपलब्धि के अलावा टेलर दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हों.

रॉस टेलर (Photo Credits: Getty Images)

India vs New Zealand 1st Test Match 2020: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) शुक्रवार को भारत के खिलाफ वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व मैदान (Basin Reserve Cricket Ground) में उतरते ही अपने टीम के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बनें. इस उपलब्धि के अलावा टेलर दुनिया के इकलौते ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हों. टेलर से पहले कीवी टीम के लिए पूर्व कप्तान स्‍टीफन फ्लेमिंग, ब्रेंडन मैकुलम और डेनियल विटोरी ने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं.

रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए वनडे और टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं. इसके अलावा वह टीम के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले कीवी बल्‍लेबाज हैं. टेलर ने हाल ही में भारत के खिलाफ संपन्न हुए पांच मैचों की T20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में अपने करियर का 100वां T20 इंटरनेशनल मैच खेला था. बता दें कि टेलर ने आठ नवंबर 2007 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में अपने टेस्‍ट करियर का आगाज किया था. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

यह भी पढ़ें- IND vs NZ Test Match 2020: इशांत शर्मा से डरे कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर, कहा- उनके आने से भारतीय टीम और मजबूत हुई

बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए आज के मुकाबले को छोड़कर 99 टेस्ट मैच की 175 पारी में 7174 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 33 अर्द्धशतक निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में टेलर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 290 रन है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा टेलर ने वनडे फॉर्मेट में 8570 और T20I क्रिकेट क्रिकेट में 1909 रन बनाए हैं.

Share Now

\