India vs New Zealand 1st T20 Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड (Auckland) के ईडन पार्क स्टेडियम (Eden Park Stadium) में खेले जा रहे पहले T20 मुकाबले में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 204 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है. टीम के लिए आज सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो (Colin Munro) और कप्तान केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक लगाया. कोलिन मुनरो ने जहां 42 गेंद में छह चौके एवं दो छक्के की मदद से 59 रन बनाए, वहीं कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 26 गेंद में चार चौके एवं चार छक्के की मदद से 51 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली.
मेजबान टीम न्यूजीलैंड के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 19 गेंद में चार चौके एवं एक छक्का की मदद से 30, कोलिन डी ग्रांडहोम ने दो गेंद में 0, रॉस टेलर ने 27 गेंद में तीन चौके एवं तीन छक्के की मदद से नाबाद 54, विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेइफर्ट ने दो गेंद में एक और मिशेल सैंटनर ने दो गेंद में दो रन की पारी खेली.
भारत के लिए आज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. टीम के लिए जसप्रीत बुमराह आज सबसे किफायती गेंदबाज रहे. बुमराह ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 31 रन खर्च किए.