India vs New Zealand 1st T20 2019: बड़े लक्ष्य के सामने भारतीय बल्लेबाजी हुई फेल, मात्र 77 रन पर गवांए 6 विकेट

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन (Wellington) के वेस्टपैक स्टेडियम (Westpac Stadium) में खेले जा रहे पहले T20 मैच में बड़े लक्ष्य के सामने उतरी भारतीय टीम छ विकेट के नुकसान पर 11 ओवर की समाप्ति पर 77 रन बनाकर संघर्ष कर रही है.

रोहित शर्मा (Photo Credit: Getty Images)

India vs New Zealand 1st T20 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन (Wellington) के वेस्टपैक स्टेडियम (Westpac Stadium) में खेले जा रहे पहले T20 मैच में बड़े लक्ष्य के सामने उतरी भारतीय टीम छ विकेट के नुकसान पर 11 ओवर की समाप्ति पर 77 रन बनाकर संघर्ष कर रही है. भारतीय टीम के लिए पहला झटका तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित शर्मा एक रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर कैच आउट हुए.

वहीं अच्छी लय में दिख रहे शिखर धवन छठवें ओवर की तीसरी गेंद पर लोकी फर्ग्युसन की गेंद बोल्ड हुए. धवन ने 29 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत ने 10 गेदों पर 4 रनों की पारी खेली वहीं विजय शंकर ने 18 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाए. कार्तिक पांच रन बनाकर ईश सोढ़ी का शिकार बनें. हार्दिक पंड्या 4 रन बनाकर सोढ़ी की गेंद पर आउट हुए.

यह भी पढ़ें- India vs New Zealand 4th ODI 2019: हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का छलका दर्द, कहा- सीरीज जीतने का मतलब यह नहीं कि हम आराम से बैठ जाएं

फिलहाल मैदान पर एमएस धोनी तीन रन बनाकर खेल रहे हैं वहीं क्रुणाल पांड्या बिना खाता खोले उनका साथ दे रहे हैं. मेजबान टीम के लिए मिशेल सैंटनर और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट लिए हैं, वहीं टिम साउदी और लोकी फर्ग्युसन, को एक-एक सफलता हासिल हुई हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sikkim State Lottery Result Today 6 PM: सिक्किम ''Dear Dancer Thursday'' विकली लॉटरी रिजल्ट जारी, पहला इनाम 1 करोड़ रुपये; देखें पूरी लिस्ट

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\