India vs New Zealand 1st ODI:  न्यूजीलैंड ने भारत के सामने रखा 158 रन का लक्ष्य, कुलदीप यादव ने फिर मचाया धमाल
भारतीय टीम: (Photo Credit: Getty Image)

India vs New Zealand 1st ODI: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में मेजबान टीम ने भारतीय टीम के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा है. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 64 रन बनाए. विलियमसन के अलावा रॉस टेलर ने 24, टॉम लाथम ने 11, हेनरी निकोलस ने 12, मिशेल सैंटनर ने 14 रन बनाए. बता दें की मेजबान टीम 38 ओवर में 157 रन पर ढेर हुई. टीम इंडिया को 158 रन का आसान लक्ष्य मिला है.

भारतीय टीम के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सर्वाधिक विकेट लिए. जी हां कुलदीप यादव ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 39 रन खर्च करते हुए चार विकेट लिए. इस दौरान यादव ने एक ओवर मेडन भी डाला. कुलदीप यादव के अलावा मोहम्मद शमी ने 3, युजवेंद्र चहल ने 2 और केदार जाधव ने एक विकेट अपने नाम किए.

यह भी पढ़ें- India tour of New Zealand 2019: न्यूजीलैंड दौरे पर कप्तान विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने बुधवार को टीम इंडिया के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में मिचेल सैंटनर के रूप में एक स्पिनर शामिल किया है.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 101 वनडे खेले गए हैं. इसमें से टीम इंडिया ने 51 जबकि कीवी टीम ने 44 मुकाबले जीते हैं. न्यूजीलैंड की धरती पर दोनों देशों के बीच 34 मैच खेले गए, जिसमें से भारतीय टीम को सिर्फ 10 में जीत मिली जबकि 21 में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket Awards 2018 में छाए भारतीय कप्तान विराट कोहली, मिले 3 बड़े सम्मान, ऋषभ पंत बने उभरते हुए खिलाड़ी, बुमराह की भी लगी लॉटरी

बता दें कि भारतीय टीम 10 साल से नेपियर में मैच जीती नहीं है. यहां उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मार्च 2009 में जीता था.